
G20 देशों कि अध्यक्षता के क्रम में गठित C20 सिविल सोसाइटी के मुद्दों को पॉलिसी में शामिल करने के लिए गठित समूह है | C20 स्टीयरिंग समिति के सदस्य विवेकानन्द केन्द्र द्वारा जबलपुर नगर में कार्यरत NGO के बीच “वसुधैव कुटुम्बकम” विषय पर “C20 चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया |