विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा आठवीं, नौवीं और दसवीं के छात्रों बीच चल रही तीन दिवसीय सिंहनाद प्रतियोगिता का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया |
Free Medical Camps were organized in three flood affected villages in Assam and Arunachal Pradesh by Vivekananda Kendra Swasthya Seva Sadan, Tinsukia and Vivekananda Kendra Arun Jyoti, Arunachal Pradesh.
विवेकानंद केंद्र जोधपुर में आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रसिद्ध सीपीआर मैन प्रोफेसर डॉ राजेंद्र तातेड़ ने आपातकालीन प्रथमोपचार सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
On 13th March 2022, Vivekananda Kendra Madurai organised Samskarvarga Sammelan at TVS Higher Secondary School, Lakshmipuram from 10 a.m. to 5.30 p.m. Totally 80 Samskarvarga children participated and the organising team consisted of 20 Karyakarthas.
Any Physically and Mentally fit person in the age group of 18-60 years. The participant should be able to perform various Yogasanas and exercises.And partake enthusiastically in Camp Schedule : morning 5am to night 10pm.
दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके के अंतर्गत आने वाली रेलवे कॉलोनी में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी द्वारा दस दिवसीय बाल शिविर का सफल आयोजन किया गया। विवेकानंद केंद्र, उत्तर प्रांत के युवा प्रमुख निखिल यादव ने बताया कि यह क्षेत्र विवेकानंद केंद्र , दिल्ली के चाणक्यपुरी विस्तार के अंतर्गत आता है। शिविर 16 जुलाई - 25 जुलाई 2021 तक चला। प्रतिदिन सायं 5-7 बजे तक का समय शिविर के लिए निर्धारित हुआ।