
विवेकानंद केंद्र, शाखा - भावनगर द्वारा 7 और 8 जून 2025 को गढडा बीएपीएस मंदिर जैसे पवित्र और प्राकृतिक वातावरण में एक दो दिवसीय कपल वर्कशॉप का सुंदर आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कुल 37 युगल, 46 बच्चे, 12 कार्यकर्ता और 4 परिवारजन सहित कुल 136 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।