विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, गोधरा कार्यस्थान द्वारा 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक श्रद्धामय गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुभजनों से हुई, तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने 11 बार ॐ का जप कर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। पुष्पांजलि अर्पण के माध्यम से गुरुतत्त्व के प्रति श्रद्धा प्रकट की गई।
कार्यक्रम में माननीय निवेदिता दीदी के प्रेरणादायी पत्र का वाचन किया गया, जिसमें गुरु पूर्णिमा के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित किया गया था। इसके बाद आदरणीय भरतविवेक जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं बालकों को सारगर्भित मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यस्थान संयोजक श्री रोशन भाई ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी सभी को दी, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह की भावना जागृत हुई।
कार्यक्रम में संस्कार वर्ग के बच्चे और कार्यकर्ता परिवार की सहभागिता रही। कुल 25 लोग उपस्थित थे जिन्होंने श्रद्धा और एकाग्रता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।