"विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-ईटानगर द्वारा पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर का आयोजिन 18 से 22 अगस्त 2012, विवेकनन्द केन्द्र विद्यालय, निर्जुली में सम्पन्न हुआ। शिविर का प्रारंभ भजन संध्या से किया गया। श्री कल्याण दत्त, नगर प्रमुख - ईटानगर, द्वारा "मनुष्य निर्माण से राष्ट्रपुनरुत्थान" विषय पर कार्यकतोंओं को बताया कि त्याग यानि मनुष्य ओर सेवा यानि राष्ट्र ऐसे मनुष्यों का निर्माण करना जो भारतमाता के लिए कार्य करता रहे।