विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा औरंगाबाद द्वारा शहर के अनेक भागो मे योग सत्रो का आयोजन किया जा रहा है । आज दिनांक 17 ऑक्टोवर को महाजन कॉलोनी के योग सत्र का समापन हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे विवेकानंद केंद्र औरंगाबाद के जिला संपर्क प्रमुख आ.अरुण जोशी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। योग की संकल्पना व् सातत्य इस विषय पर छोटे छोटे उद्धरणों से सभी शिवरार्थियो का मार्गदर्शन किया । इस योग सत्र को आगे नियमित योग वर्ग मे रूपांतरित करने की योजना तैयार की गई है।
विवेकानंद केंद्र (कन्याकुमारी) द्वारा विगत दो दिनो से चल रहे एस.डी कालेज मे युवा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर मे योगाभ्यास, बौद्धिक सत्र, group discussions, भजन, मंत्र, खेल द्वारा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रांत के विभिन्न जिलों के कार्यक