विवेकानन्द केन्द्र, भिवानी द्वारा 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 11 ॐकार के उच्चारण से हुई, जिसके पश्चात सीमा जी (सह-नगर प्रमुख) ने सभी उपस्थितों के साथ गुरु भजन का सामूहिक गायन करवाया।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा सोनीपत नगर द्वारा आज "समर्थ भारत पर्व" का आयोजन सोनीपत के दो विद्यालयों में किया गया। यह विशेष कार्यक्रम गवर्नमेंट हाई स्कूल, मशहद और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुरथल अड्डा में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 155 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी पंचकुला शाखा ने स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो भाषण की वर्षगांठ पर विश्व बंधुत्व दिवस मनाया। यह कार्यक्रम सेक्टर 12A पंचकुला स्थित भारत विकास परिषद् के सभागार में आयोजित किया गया।
Vivekananda Kendra Kanyakumari, Rohtak Branch organized 10th International Day of Yoga programs at four places with a total participation of 175 people.
स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस यानि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, पानीपत नगर द्वारा अपोलो इंटरनेशनल स्कूल पट्टी कल्याण में शुक्रवर, 12 जनवरी 2024 विभिन्न कार्यक्रमों मनाया गया।
युवाओं के साथ चर्चा - पंचकूला शाखाVivekananda Ke…Wed, 10/01/2024 - 15:03
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के सुअवसर पर युवाओं के साथ चर्चा का आयोजन शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 को संध्या 5:30 - 6:30 बजे तक भारत विकास परिसद भवन, सेक्टर १२ A , पंचकूला में होने वाला है।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की सोनीपत शाखा एवं जीवीएम गर्ल्स कॉलेज की स्वामी विवेकानंद युवा मंच के माध्यम से जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में
राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं जी-20 के अंतर्गत वसुधैव कुटुम्बकम विषय का आयोजन कराया गया ।