विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-जयपुर द्वारा आज बरकत नगर स्थित प्रांत कार्यालय में एक भावपूर्ण व राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत आयोजन सम्पन्न हुआ। देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर जवानों की कुशलता की कामना और हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु महामृत्युंजय जाप और गायत्री हवन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। केंद्र के विभाग सह प्रमुख श्री कैलाश चंद्र गुप्ता ने पहलगांव में इस्लामिक जिहाद से प्रेरित आतंकी घटना की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके पश्चात हुई घटनाओं ने किस प्रकार देश की रक्षा में अद्वितीय साहस का परिचय दिया।
कार्यक्रम की गरिमा तब और बढ़ गई जब पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त श्री तेजा राम जी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि एक सामान्य नागरिक और संघ स्वयंसेवक के रूप में किस प्रकार उन्होंने युद्धकाल में सेवा दी। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को यह भी समझाया कि संकट की घड़ी में आम नागरिक की क्या भूमिका हो सकती है और देशहित में खड़े होने के क्या मापदंड होने चाहिए।
अंत में कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल राष्ट्र के प्रति श्रद्धा और कर्तव्यबोध को पुष्ट करता है, बल्कि जनमानस को सजग, संवेदनशील और प्रेरित भी करता है।