विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, दिल्ली शाखा – रामकृष्णपुरम नगर द्वारा 22 जून 2025 को NCERT कैंपस स्थित NIEPA मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह सत्र सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक चला और लगभग डेढ़ घंटे की इस योग कार्यशाला में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में संस्कार वर्ग के बच्चों और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र की शुरुआत तीन ओंकार मंत्र से हुई, जिसके पश्चात सिथलीकरण, सूर्यनमस्कार, विभिन्न योगासन, प्राणायाम, गीत, खेल, चर्चा, और एक्शन सॉन्ग के माध्यम से सभी को योग के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया।
हालांकि गर्मी और उमस अधिक थी, फिर भी बच्चों और उनके माता-पिता में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला। सभी ने पूरे मनोयोग और तन्मयता से योग की हर गतिविधि में सहभागिता की।
कार्यशाला के अंत में अभिभावकों ने यह सुझाव भी दिया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में और अधिक बार किए जाएं, ताकि बच्चों और परिवारों में योग और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़े।
यह आयोजन न केवल एक स्वास्थ्यवर्धक पहल थी, बल्कि परिवार और समाज को एक साथ लाने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ।