
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की चांडिल शाखा परिसर कोलकाता के खेतान परिवार से दान में मिली भूखंड पर केन्द्र बिहार - झारखण्ड प्रान्त का प्रस्तावित प्रकल्प भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास और विधिपूर्वक पूजन से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति थी।