आज विवेकानंद केंद्र, चाणक्यपुरी विस्तार में बाल शिविर का उद्घाटन सत्र रहा। आदरणीय गौरव आहूजा जी का मार्गदर्शन मिला। आदरणीय दीपा अरोड़ा दीदी विस्तार संयोजिका और आदरणीय राजीव रंजन जी सह संयोजक भी उपस्थिति रहे।
8 से 14 वर्ष के तरूणों के लिए ऐसे बने हम भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सबसे पहले पुस्तिका पर आधारित परीक्षा ली गई , फिर व्यक्तित्व विकास कार्यशाला हुई 2 घंटे की 4 अप्रैल को और फिर दूसरी कार्यशाला अगले 11 अप्रैल को , जिसमें सर्टिफिकेट वितरण और संस्कार वर्ग आगे कैसे हो उसपर चर्चा रही।
एक अमृत परिवार की संकल्पना कैसी हो सकती है इस विषय पर परिचर्चा हेतु दिल्ली कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 25 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव माननीय किशोर जी , प्रान्त प्रमुख माननीय धर्मप्रताप जी एवं प्रान्त संगठक माननीय मानस जी के उद्बोधन से परिचर्चा प्रारंभ हुई तत्पश्चात सभी परिवारों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।
27/03/2021 दक्षिणी दिल्ली कार्यस्थान , विवेकानंद केंद्र के अंतर्गत आने वाले सरोजिनी नगर में चल रहे 15 दिवसीय योग सत्र का समापन कार्यक्रम रहा। माननीय मानस जी का मार्गदर्शन मिला। दीपा दीदी , पुष्कर जी की उपस्तिथि रही। योग सत्र में कुल सहभागी 35 रहे और आज कार्यकर्म में 55।