11 सितम्बर 2014 को साईं सभाग्रह, शंकर नगर, नागपुर में "विश्व बंधुत्व दिवस" कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - नागपुर द्वारा किया गया। जिसका विषय था "विश्व बंधुत्व का आधार : परिवार" प्रख्यात प्रवक्ता एवं जी एस कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य प्रो. अरविन्द खाण्डेकर जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। उन्होने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुआ कहा की "प्रेम, अपनत्व व बंधुत्व भाव सर्वप्रथम हम परिवार के द्वारा ही जानते है । परिवार ही प्रेम बंधुत्व व संस्कारो प्रथम आधार स्तम्भ होता है ।"
विवेकनन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - नागपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दही हाँडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दिनांक 24.08.2014, रविवार को शहर के रवीन्द्र नगर के हनुमान मंदिर में सायं 04.00 बजे यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में रवीन्द्र नगर संस्कार वर्ग की बहनों व भाइयों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
Cuting examples of Swami Vivekananda and Netaji Subhash Bose, the former Director of IB said, a leader believes in others and himself for having the ability to change