Skip to main content

karyakarta-prashikshan-shibir-rajasthan-%281%29 विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी राजस्थान प्रान्त द्वारा दिनांक 23 जून से 28 जून 2013 तक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विनायक विद्यापीठ करोही, भीलवाड़ा में अयोजित किया गया। जिसमें 55 शिविरार्थियो ने भाग लिया तथा 16 कार्यकर्ता उपस्थित रहे । शिविर में 61 भाई व 10 बहिने थी। रविवार 23 जून शाम को सभी शिविरार्थियो का पंजिकरण किया गया । शिविरमें गण के नाम राजा भास्कर सेतूपती, स्वामी निश्चयानन्द , जय जय गुडवीन, स्वामी शरदचन्द, आलासिंगा पेरुमल, क्षिर भवानी, भवतारीणी रखे गये।

कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर : मध्यप्रांत विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्यप्रांत द्वारा दिनांक 15 से 21 जून 2013 सात दिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कस्तूरबा ग्राम, इंदौर में किया गया ! स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह का आद्यघोष “भारत जागो विश्व जगाओ’’ इस शिविर की आधार संकल्पना थी, समारोह वर्ष को दृष्टीगत रखते हुए प्रान्त के सभी विभागों जबलपुर,इंदौर,ग्वालियर,भोपाल से चयनित 11 बहिने व 24 भाइयों सहित कुल 55 कार्यकर्ता सहभागी हुए (सञ्चालन व व्यवस्था चमू सम्मिलित है)|

Kps itanagar august 2012"विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-ईटानगर द्वारा पांच दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर का आयोजिन 18 से 22 अगस्त 2012, विवेकनन्द केन्द्र विद्यालय, निर्जुली में सम्पन्न हुआ। शिविर का प्रारंभ भजन संध्या से किया गया। श्री कल्याण दत्त, नगर प्रमुख - ईटानगर, द्वारा "मनुष्य निर्माण से राष्ट्रपुनरुत्थान" विषय पर कार्यकतोंओं को बताया कि त्याग यानि मनुष्य ओर सेवा यानि राष्ट्र ऐसे मनुष्यों का निर्माण करना जो भारतमाता के लिए कार्य करता रहे।

Karyakarta Prashikshan shibir at DelhiVivekananada Kendra Delhi has organised  a Prant Karyakarta Prashikshan shibir(KPS) for Karyakarta of Inderprastha Vibagh and Yamuna Vibhagh of Delhi Prant on 2nd -7th  June 2012 at Red Rose Model School, Delhi and  Kangra, Himanchal Pradesh. Most of the Karyakarta were new, were  those of who came into Kendra Sampark after Vijay Hi Vijay Yuva Abhiyan- 2011.Total 13 Karyakarta participated in the KPS.

सदा विवेकानन्दमयम्

कार्यकर्ताओं के कौशल्य का विकास एवं संगठनात्मक कार्य के वृद्धि हेतु विवेकानन्द केन्द्र, शाखा-नागपुर द्वारा स्थानिय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर स्वामी विवेकानन्द की १५० वीं जयन्ती (स्वामी विवेकानन्द सार्ध शती) के उपलक्ष्य में "सदा विवेकानन्दमयम" के विषय पर आधारित था ।

Subscribe to Karyakarta Prashikshan Shibir

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work