विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी बिहार झारखंड प्रांत द्वारा स्थानीय बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर मोराव
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी के उत्तर प्रान्त के दिल्ली विभाग का स्थानिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 25 - 30 दिसंबर 2019 के बीच महाराजा अग्रसेन कॉलेज , वसुंधरा एन्क्लेव में संपन्न हुआ। शिविर में कुल 201 की संख्या उपस्थित रही जिनमें कुल 155 शिविरार्थी उपस्थित रहे।
Sthanik Karyakarta Prashikshan Shivir was organised at Faridabad during 25th to 29th December 2019. Total Participants were 16 including 4 sisters. Organising team was of 10 Karyakartas including 2 sisters.
विवेकानंद केंद्र, गुजरात प्रान्त द्वारा, प्रान्त सुर्यवंदना कार्यक्रम के अभियान अंतर्गत स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन दिनांक ९ से १४ - ऑगस्ट २०१९ के मध्य हुआ। वर्ग का आयोजन भावनगर विभाग के पालीताणा नगर स्थान में हुआ, जो की अपने आप में अद्वितीय जैन तीर्थ है , जो की शेत्रुंजय एवं हस्तगीरी जैसे पर्वत एवं शेत्रुंजय नदी के सुरम्य एवं पवित्र वातावरण के मध्य स्थित है। शिबिर का उद्धेश्य ऐसे युवा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करना था जो अपने स्थान में केंद्र वर्ग के सञ्चालन में वर्ग शिक्षक, गट प्रमुख के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
विवेकानन्द केन्द्र हिमाचल विभाग द्वारा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 'रामकृष्ण तपोवन', साधुपुल सोलन में किया गया जिसकी रिपोर्टिंग 8 जून शाम 4:00 बजे रखी गई थी।
Sthanik KPS was organised from 17th to 21st at Kodungallur. Along with local Karyakartas, welwishers, Yoga varga and and Sanskar Varga students attended the shibir. During the games session Sishuvihar children too participated.The daily routine started with prayers followed by Bhagavad Gita chanting.
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी बिहार-झारखंड प्रान्त द्वारा प्रान्तीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आयोजन मोक्ष की नगरी गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया गया..!
The Vibhag KPS was from 11th July to 16th July 2018 at VKV Ramnagar Silchar. A total of 49 karyakartas (27 sisters and 22 brothers) attended as participants from 5 Prakalpa stans, 3 Nagar sthans, 2 Karya sthans and 2 Samparka stans. 18 Karyakartas were in the organising team.