१२ जनवरी २०१२, दिन बृहस्पतिवार, सुबह ११ बजे से संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय (शेखपुरा) के प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द की १४९वीं जयन्ती समारोह को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसकी अघ्यक्षता कालेज की प्राचार्या श्रीमती पार्वती कुमारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पटना के वरीय शल्य चिकित्सक डॅा. नरेन्द्र प्रसाद थे।