
नगर प्रमुख अखिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी का संचालन महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग विभाग के डाॅ0 लारा शर्मा ने किया।
नगर प्रमुख अखिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी का संचालन महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग विभाग के डाॅ0 लारा शर्मा ने किया।
भगवत गीता का पारायण युवावस्था से ही प्रारंभ होना चाहिए। गीता में जीवन जीने की कला भगवान श्रीकृष्ण ने बताई है, और यह हर व्यक्ति को अपने युवा काल में ही ज्ञात होनी चाहिए। भगवत गीता में आज के व्यक्तिगत और सामाजिक हर समस्या का समाधान है।
Sadhana Divas was held at Patel Nagar Vistaar, Janakpuri Nagar, Uttar Prant. The brief of activities is as follows:
२० अक्टूबर को भारत परिक्रमा पर निकले हुए श्री थंगाराजा जी का स्वागत लखनऊ में किया गया। अगले दिन २१ अक्टूबर को केन्द्र कार्यालय पर उनका ओजस्वी उद्बोधन हुआ जिसमें केन्द्र के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया ने श्री थंगाराजा जी का इंटरव्यू लिया। तदुपरान्त ग्यारह बाइक एवं दो गाड़ियों की एक रैली केन्द्र कार्यालय से हज़रतगंज तक श्री थंगाराजा जी के साथ गई एवं उन्हें शुभकामनाओं सहित विदा किया।
This is to be mentioned that Dr. Vinay Gowardhan, an octogenarian Doctor from Nagpur donated the device for the needy patients of Arunachal Pradesh. The induction of this laboratory with the latest technology will definitely boost up the existing mobile medical facilities being rendered by Vivekananda Kendra Arun Jyoti in the eastern part of Arunachal Pradesh since last two decades.
बचपन से जिन संस्कारों को मानव अपनी आदतों में ढाल लेता है वही संस्कार उसका स्वभाव बन जाते हैं। अच्छी आदतों को किशोरावस्था में ही अंगीकार कर लिया जाता है तो पूरा जीवन सफल और प्रभावी हो जाता है। जीवन में प्रोएक्टिव होना अर्थात पहल करना। जब हम अंतिम लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए कार्य करना सीखने लगते हैं तो कार्य की समझ, दूसरों के दृष्टिकोण का अनुभव तथा समूह में मिलकर कार्य करने जैसे गुण स्वमेव ही विकसित होने लगते है।
जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए प्रत्येक पल महत्वपूर्ण है। समय के पूर्ण नियोजन से ही सबकुछ प्राप्त हो सकता है। विवेकानन्द केन्द्र के संस्थापक एकनाथ रानडे के जीवन को देखते हुए जब हम नियोजन की बात करते हैं तो यह नियोजन इस रूप में हो कि जैसे हम कभी मरने वाले ही नहीं है किंतु जब इस पर क्रियान्वयन की बात आए तब ऐसा भाव हो कि हमारे पास केवल एक ही दिन है और वह है आज।
A team from Vivekananda Kendra Kanyakumari, Punjab prant met Session Judge Mr. Gurbir singh and D.C. Mr. Pradeep Aggarwal. We had a meeting of 1 hour with honorable Gurbir singh and discussed about the activities of Kendra and same half an hour meeting with Mr. Pradeep Aggarwal.
A team from Vivekananda Kendra Kanyakumari, Bangal Prant along with Vice Precident of Vivekananda Kendra, Kum Nivedita Bhide met various distinguish personality of West Bengal on the auspicious occasion of 50th year of Vivekananda Rock Memorial.
A team from Vivekananda Kendra Kanyakumari, Bangal Prant along with Joint General Secretary Sri Pravin Dabholkarji met with Governor West Bengal on the auspicious occasion of 50th year of Vivekananda Rock Memorial 2019 .