
11 सितंबर 2021 शनिवार शाम 5 बजे विवेकानंद केंद्र शाखा भोपाल द्वारा "विश्व बंधुत्व दिवस" 45 बंगले टी टी नगर स्थित केंद्र कार्यालय में मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के उप कुलपति श्री के जी सुरेश थे तथा अध्यक्षता शिक्षा विभाग के उप संचालक डॉ. धीरेन्द्र चतुर्वेदी जी ने की. इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के प्रांत सह संचालक श्री रामभुवन सिंह कुशवाहा जी व श्री ब्रजकिशोर सांघी जी विभाग संचालक ने "श्रीफल तथा साहित्य" द्वारा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता व अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया।पश्चात् गीत भाई सौरभ ने प्रस्तुत किया ।