
दिनांक 04 अगस्त 2025, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, कार्यस्थान – गोधरा द्वारा श्री सार्वजनिक कॉमर्स कॉलेज में एक दिवसीय नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय "स्वामी विवेकानंद और नेतृत्व" रहा, जिस पर आ. जयदीप भाई पुवार (अमृत परिवार प्रमुख, गोधरा) द्वारा अत्यंत सरल एवं प्रेरणादायक शैली में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।