विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा - गोधरा द्वारा श्री सार्वजनिक कॉमर्स कॉलेज, गोधरा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेतृत्व कार्यशाला में सहभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए एवं युवा आयाम से संबंधित आगामी गतिविधियों का पोस्टर लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में विवेकानन्द केन्द्र मुख्यालय से पधारे श्री राजनभाई ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी जीवन, उनके विचारों एवं युवाओं के लिए केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर कैसे युवा अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं और समाज में नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं।
आगामी चरणों के अंतर्गत होने वाली नेतृत्व कार्यशालाएँ, प्रवास, विमर्श, एवं शिविर के विषय में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई, जिससे वे भविष्य की गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़ सकें।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कुल मिलाकर 50 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत "वंदे मातरम्" के उद्घोष के साथ हुआ।