संवाद कार्यक्रम - विश्वबंधुत्व दिवस - पटना नगर
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा विश्वबंधुत्व दिवस के सुअवसर पर संवाद के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार,11 सितम्बर 2021 को संध्या 4:00-6:00 बजे प्रत्यक्ष रूप से 162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, डाक घर के नजदीक, पटना में आयोजन होगा।
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से लोगो के लिए इस विश्वबंधुत्व दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र का आवाह्न है लोगो आये और समाज के लिए इस विश्वबंधुत्व दिवस पर संवाद (चर्चा) करें और संकल्प ले की समाज कल्याण के लिए मेरी क्या भूमिका होगी।
16:00 - 18:00
Event Start
Sat, 11/09/2021 - 15:00
162, पाटलिपुत्र कॉलोनी, डाक घर के नजदीक, पटना
Event End Date
https://goo.gl/maps/Xwsm6q7Ten5BwxUp8
Talks and Seminar