विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा मा. निवेदिता दीदी के प्रवास के समय तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा पटना द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोगन 16 जुलाई से 19 जुलाई 2015 तक भगवान जगन्नाथ आचार्य प्रशिक्षण महाविद्यालय, कुम्हरार, पटना में किया गया। शिविर का शुभारम्भ 16 जुलाई प्रथम सत्र राष्ट्रभक्त सन्यासी स्वामी विवेकनान्द से हुआ, इस विषय पर मार्गदर्शन श्री रामनाथ मिश्रा जी (C.A.), वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा किया गया।
विवेकानन्द केंद्र की बिहार-झारखण्ड प्रान्त के आयाम प्रमुखों एवं जनजाति प्रमुखों के बैठक दिनांक 7 June 2015 को टाटा नगर के पास गम्हरिया में आयोजित किया गया | बैठक तीन ओंकार से 11 बजे प्रारंभ हुई | बैठक में कोल्हान (उत्तरी छोटा नागपुर ) क्षेत्र की चुनी हुई 4 जनजाति के प्रमुख और आयाम प्रमुख उपस्थित थे| बै