

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर युवाओं को प्रेरित करने और उनमें सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 20 और 21 अप्रैल 2024 को सेवा सदन, सीताबर्डी, नागपुर में "युवा प्रेरणा शिविर" का आयोजन करने जा रहा है। यह शिविर युवाओं को उनके जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और समाज में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा।
दि.08/07/2018 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा तीनसुखिया.