Skip to main content
Emergency First Aid Workshop - Jodhpur
विवेकानंद केंद्र जोधपुर में आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रसिद्ध सीपीआर मैन प्रोफेसर डॉ राजेंद्र तातेड़ ने आपातकालीन प्रथमोपचार सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।
International Day of Yoga - Jodhpur
"योग के नियमित अभ्यास से व्यक्ति और समाज दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। विवेकानंद केंद्र विगत कई वर्षों से समाज को यह सेवा प्रदान कर रहा है जो प्रशंसनीय है"- उपरोक्त उद्गार विधायिका सूर्यकांता व्यास जीजी ने विवेकानंद केंद्र द्वारा गीता भवन प्रांगण में आयोजित 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में कही।
Personality Development Camp - Jodhpur
संस्कार वह प्रक्रिया है जो बाल मन को सम्पूर्ण जीवन का आधार प्रदान करती है। शिविर में दिए गए संस्कार शिविरार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी। ये विचार विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा जोधपुर द्वारा आयोजित आवासीय व्यक्तित्व विकास के समापन समारोह पर  मुख्य व्यक्ता राजस्थान प्रान्त संगठक सुश्री प्रांजलि येरिकर ने  व्यक्त किये।
new-year-celebration-jodhpur-april-2022
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर द्वारा नव वर्षाभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रमुख श्याम मालवीय ने किया। ओंकार और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी ने एक दूसरे को तिलक लगाया और मौली बांधी, एक दूसरे को भगवा दुपट्टा पहनाया। उसके बाद केंद्र कार्यकर्ता राज भूतड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उसके पश्चात ब्यावर के युवा प्रमुख रितेश भैया ने यह कल कल छल छल बहती क्या कहती गंगा धारा गीत गाया।

स्वस्थ भारत- समर्थ भारत- योग सत्र। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर

2022-01-03 07:00 To 2022-01-12 08:15

(6:30- 7:45)
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा जोधपुर, गीता भवन, सरदारपुरा, जोधपुर।
sadhana-diwas-jodhpur-november-2021
विवेकानंद केंद्र के संस्थापक माननीय श्री एकनाथजी रानाडे की 107 वी जयंती 'साधना दिवस' 19 नवंबर 2021 को गीता भवन, जोधपुर में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में जोधपुर के 14 सेवाभावी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। 

A Workshop on Roar your way to Excellence

2021-09-06 11:30 To 2021-09-06 12:30

(11:00 - 12:00)
Webex Meet
रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/sNvS5yrX5b3e1sHL7
Shri Deepak D. Khaire elaborating the steps which are essential during the entire life.
विजेता कभी हिम्मत नहीं हारते" : दीपक खैरे विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी जोधपुर विभाग की ओर से आयोजित वर्चुअल कार्यशाला "हिम्मत कभी ना हारो" को संबोधित करते हुए जीवनव्रति दीपक खैरे ने कहा कि सपने राजाओं की तरह सामाजिक और राष्ट्रीय हित में देखना चाहिए, भिखारियों की तरह मात्र व्यक्तिगत हित मे नहीं ।इस वर्चुअल कार्यशाला की संयोजिका विश्वा शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में 55 लोग सहभागी हुए।
Subscribe to Jodhpur

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work