
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा-जयपुर द्वारा आज बरकत नगर स्थित प्रांत कार्यालय में एक भावपूर्ण व राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत आयोजन सम्पन्न हुआ। देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर जवानों की कुशलता की कामना और हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु महामृत्युंजय जाप और गायत्री हवन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया।