Skip to main content
guru purnima
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-रांची   द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को संध्या 5:00 - 6:00 बजे केन्द्र कार्यालय (B-15, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, हरमू चौक, रांची) में मनाया गया। कुल उपस्थिति 11 लोगो की रही।
gauripur
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-भागलपुर  के ग्राम स्थान गौरीपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर मातृ पूजन का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 9:00 - 10:00 बजे गांव के पुष्तकालय में  किया गया। कुल उपस्थिति 28 लोगो की रही ।
Banka Nagar
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-बैंक के द्वारा  गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 7:00 - 8: बजे केन्द्र कार्यलय, परिसदन रोड, बैंक में मनाया गया। कुल उपस्थिति 11 लोगो की रही। 
guru purnima
विवेकानंद केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-गया के द्वारा  गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से  शनिवार, 24 जुलाई 2021 को प्रातः 7:00 - 8: बजे मां मथुरासिनीमनाया गया। कुल उपस्थिति 17 लोगो की रही।
Yuva Samwad Vivekanand Kendra CG & MP
विवेकानंद केंद्र मध्य प्रांत द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 12 जनवरी 2021 को सायं 5 से 6:30 "युवा संवाद" कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे कुल 83 युवा ऑनलाइन जुड़े l युवा संवाद में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के तथा विदेश में अध्ययन कर रहे  युवा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से संवाद किए l इस संवाद का मुख्य उद्देश्य युवा अपने शिक्षा एवं कार्यों द्वारा देश के लिए कैसे योगदान दे रहे हैं एवं देना चाहते हैं और आगे क्या करना चाहते हैं ? इस बारे में युवाओं द्वारा किये जा रहे, वर्तमान के कार्य एवं भविष्य की इमेजिनेशन को अन्य युवाओं के साथ साझा करना था l
संचालन करती कार्यक्रम sanchalak
शिव मंदिर, अशोक बिहार, कडरु रोड, रांची में प्रात: 7:00 बजे डॉ नवीन कुमार सिन्हा, सह संयोजक, रांची नगर के नेतृत्व में पुष्पांजली कार्यक्रम मनाया गया । कुल 7 लोगो की संख्या रही ।

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work