
इस वर्ष राजस्थान प्रान्त में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी नगरों में आयोजन किए गए। कुछ नगरों में इस दिन पूर्व में संचालित योग सत्रों का समापन हुआ एवं कुछ नगरों में योग दिवस का आयोजन सत्रों के बीच में ही मनाया गया।
इस वर्ष राजस्थान प्रान्त में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी नगरों में आयोजन किए गए। कुछ नगरों में इस दिन पूर्व में संचालित योग सत्रों का समापन हुआ एवं कुछ नगरों में योग दिवस का आयोजन सत्रों के बीच में ही मनाया गया।
गुजरात : विवेकानन्द केन्द्र गुजरात प्रान्त में कुल 19 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2805 नागरिक सहभागी हुए। इन सभी स्थानों पर 3 से 5 दिवस प्रशिक्षण दिया गया। वड़ोदरा नगर में 3 स्थानों पर 125 लोग शामिल हुए,
Vivekananda Kendra Kanyakumari Branch Nagercoil, organised IYD in 6 places.
The international yoga day was celebrated in our school premises on 21st June 2018. This was a great opportunity to imbibe the value of discipline.
अजमेर ! अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा विभिन्न संस्थानों के सहयोग से 14 स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें 1100 से अधिक लोगों ने सहभागिता की।
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा डिब्रूगढ़ की और से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न शैक्षणिक अनुसंधानिक संस्थानों अवं महाविध्यालयो में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका विवरण निम्नलिखित रुप में वर्णित है।
विवेकानंद केंद्र इंदौर नगर द्वारा आंतरराष्ट्रिय योग दिवस के शुभ अवसर पर कुल 6 जगह पर आयोजन किये गए | जिसमे लगभग 450 की संख्या में रहवासियों ने भाग लिया|
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा नागपुर के द्वारा नगर के प्रसिद्ध अम्बाझरी तलाव के तट पर स्वामी विवेकानन्द स्मारक परिसर में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह’ सम्पन्न हुआ।
Vivekananda Kendra along with ‘Green Rameswaram’ project partners celebrated International Yoga day in a big way on 21st June. Following events took place: