Skip to main content

2 सितम्बर, विवेकानन्द केंद्र, राजस्थान प्रांत, शाखा फुलेरा द्वारा दो दिवसीय अमृत परिवार कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ।

फुलेरा, जोबनेर, रोजडी, दुदू, किशनगढ़, उदयपुर, अजमेर और जयपुर से कुल ७२ परिवार + संचालन, व्यवस्था टोली को मिलाकर २६५ लोग उपस्थित रहे । एक साथ दो शिविर भन्दे बालाजी के कुमावत समाज भवन में संपन्न हुई । एक : ७२ परिवारों का अमृत परिवार कार्यशाला और दूसरा : ९० बच्चों का संस्कार शिविर।

कार्यशाला में बौद्धिक सत्रों में मा भानुदास जी, आ नंदलाल बाबाजी, आ वेद प्रकाश जी, सु श्री शीतल दीदी द्वारा विषय प्रवर्तन हुए। खेल, चर्चा चिंतन, गीत, भजन, कृति संकल्प सभी सत्रों में सब ने बड़े उत्साह से भाग लिया । ८ गणों में ९,९ परिवार को विभाजित किया था । प्रत्येक गण के गण प्रमुख दंपति ही थे । भैया - भाभी ने संयुक्त रूप से गण को संभाला । गणश: सभी कार्य बड़े प्रभावी रहे ।

Get involved

 

Be a Patron and support dedicated workers for
their YogaKshema.

Camps

Yoga Shiksha Shibir
Spiritual Retreat
Yoga Certificate Course

Join as a Doctor

Join in Nation Building
by becoming Doctor
@ Kendra Hospitals.

Opportunities for the public to cooperate with organizations in carrying out various types of work