
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी भागलपुर विभाग द्वारा कुल 21 स्थानों एवं संस्थानों में योग दिवस पर कार्यक्रम का संचालन, किया गया जिसमें 925 लोगों की भागीदारी रही 21 स्थानों कुल 33 कार्यकर्ताओं ने योग कार्यक्रम का संचालन किया|
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा- गया द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम सोमवार, 14 मार्च 2022 को प्रातः 7:00 - 9:00 तक धर्मशाला भवन, रमना, गया में मनाया गया । जिसमे कुल उपस्थिति 55 की रहा ।