दिनांक 23 से 27 जुलाई 2025, विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा – कांगड़ा द्वारा रेनबो इंटरनेशनल स्कूल, नगरौटा बगवां, हिमाचल प्रदेश में एक आवासीय व्यक्तित्व विकास शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन समारोह रेनबो स्कूल के संचालक श्री छवि कश्यप, देहरा के पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी (IPS) तथा विवेकानन्द केन्द्र के सह प्रांत संयोजक श्री लोकेश जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
पाँच दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न बौद्धिक सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में प्रेरक विषयों पर चर्चा हुई:
- स्वामी विवेकानंद – जीवन संदेश (डॉ. अशोक रैना)
- भगिनी निवेदिता (श्री लोकेश केसरे)
- माननीय एकनाथ जी का जीवन (श्री बलवीर कुशवाह)
- जीवन का उद्देश्य (श्री लोकेश केसरे)
शिविर के दौरान "Sound of Joy" तथा श्री एकनाथ जी एवं शिला स्मारक पर आधारित वीडियो प्रदर्शन ने सहभागियों को असंभव को संभव करने की प्रेरणा दी।
सत्रों में श्रम संस्कार, शारीरिक समता अभ्यास, संस्कार वर्ग, और भजन संध्या जैसे विविध आयामों के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास का प्रयास किया गया। इन गतिविधियों का संचालन कन्हैया भैया, अमन भैया, मानसी दीदी, नीलम दीदी तथा लोकेश भैया के मार्गदर्शन में हुआ।
समापन समारोह में रेनबो वर्ल्ड की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी कश्यप, ADM श्रीमती शिल्पी बेकता तथा विवेकानन्द केन्द्र कांगड़ा की कार्यकर्ता श्रीमती बबीता शर्मा जी की उपस्थिति में विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद संदेश दिया गया।
इस शिविर में कुल 42 शिविरार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 16 बहनें और 26 भाई शामिल थे। यह शिविर सभी प्रतिभागियों के लिए एक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्रेरणादायी अनुभव सिद्ध हुआ।