विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, शाखा-पटना द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन केन्द्र कार्यालय, पाटलिपुत्र कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा भरे गुरुभजन से हुई। तत्पश्चात नगर संचालिका शिखा दीदी ने उत्सव परिचय देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा केन्द्र के पाँच प्रमुख उत्सवों में से एक है, जिसे प्रतिवर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। विवेकानन्द केन्द्र में "ॐ" को गुरु के रूप में माना गया है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री रंजीत सिन्हा जी, सहायक महाप्रबंधक, नाबार्ड (आरा) ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि बिना गुरु के जीवन कभी भी सार्थक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि स्वयं को श्रेष्ठ साधन बनाना, दूसरों में अच्छाइयों को देखना तथा उसे निखारना ही हमारे लिए लाभकारी साधना है। अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से निर्वहन करना ही गुरु के प्रति सच्ची गुरुदक्षिणा है।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री ओमरंजन जी, सह नगर संचालक ने किया। इस आयोजन में नगर एवं प्रान्त के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ी।