12 January 2013 ग्वालियर - स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति की ओर से दोपहर 2 बजे से ग्वालियर के फूलबाग मैदान से शोभायात्रा निकाली गई।
12 January 2013 ग्वालियर - स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह समिति की ओर से दोपहर 2 बजे से ग्वालियर के फूलबाग मैदान से शोभायात्रा निकाली गई।
सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश व मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री डी.एम. धर्माधिकारी बने स्वामी विवेकानंद सार्धशती राज्य समारोह समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष |
स्वामी विवेकानंद जी के १५० वे जन्म वर्ष के उपलक्ष में सम्पूर्ण देश में उनके सपनों का स्वावलंबी समर्थ भारत निर्माण करने सार्धशती समारोह का आयोजन १२ जनवरी २०१३ से १२ जनवरी २०१४ तक होने जा रहा है | इस दौरान स्वामी जी के विचारों के प्रचार के साथ व्यापक पैमाने पर ग्रामीण व वनवासी अस्मिता जागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा हरदा द्वारा दिनांक २१/०९/२०१२ को स्थानीय शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय, हरदा में ‘‘विवेक संदेश’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द के जीवन कि रोचक घटनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्षनी लगाई, जिसमें महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन कि विभिन्न घटनाओं से जूडी चित्र प्रदर्षनी पर हर्ष जताया व सभी ने विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आयोजित
विवेकानन्द केन्द्र इन्दोर शाखा द्वारा महिला पोलिटेक्निक और संस्कृत महाविद्यालय मे विवेक संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आने वाला वर्ष पुरे भारत के लिये महत्वपूर्ण रहेगा. स्वामी विवेकानन्द की १५० वा जन्म दिवस जो सार्ध शती समारोह वर्ष के रूपमें पूरे भारतमें मनाया जायेंगा। इसके पूर्व तयारी हेतु विवेकानन्द के विचार सभी युवा तक पहुंचे इस दृष्टि से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की इन्दौर शाखा की और से महाविद्यालयों में विवेक सन्देश का कर्यक्रम आयोजित किया गया ।
विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी मध्य प्रदेश द्वारा योग प्रतिमान का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कार्यकर्ताओं के लिये किया गया. योग प्रतिमान प्रशिक्षण शिविर मे शिक्षकों के लिये समर्थ शिक्षक उन्मुखिकरण कार्यशाला तथा विद्यालयीन बच्चों के लिये परीक्षा दे हWसते - हWसते का प्रशिक्षण दिया गया. योग प्रतिमान प्रशिक्षण शिविर मे योग, प्रेरणा से पुनरुत्थान, गण चर्चा, खेल तथा योग प्रतिमान समर्थ और परीक्षा दे हWसते - हWसते पर मार्गदर्शन दिया गया और प्रशिक्षणार्थिओं का अभ्यास वर्ग हुआ. कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर मे मध्य प्रदेश के कुल ३० कार्यकर्ताओ ने भाग लिया.